उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ - police station phase one noida

नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
नोएडा पुलिस

By

Published : Jun 5, 2022, 10:51 PM IST

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर के थाना फेस वन पुलिस ने दो ऐसे शख्स को थाना क्षेत्र के नयाबांस सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है, जो विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों की फर्जी अंकतालिका और मार्कशीट बनाने का कारोबार काफी लंबे समय से चला रहे थे. इनके पास से भारी मात्रा में फर्जी मार्कशीट, मार्कशीट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं. 12वीं पास दोनों आरोपी भले ही खुद कम पढ़े लिखे हैं पर लोगों को उच्च स्तरीय सर्टिफिकेट देने का काम कर रहे थे. इनके द्वारा अब तक सैकड़ों लोगों को फर्जी मार्कशीट बनाकर ऊंचे दामों पर देने का काम किया जा रहा था.

नोएडा के थाना फेस वन पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 15 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास से अब्दुल समद (61) और आदिल (26) को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 120 फर्जी मार्कशीट, मार्कशीट बनाने के उपकरण, एक प्रिंटर, एक सीपीयू, एक एलईडी, मॉनिटर, एक कीबोर्ड, एक माउस, मार्कशीट बनाने के सफेद कागज सहित विभिन्न सामान बरामद किया है. आरोपी लोगों को 3000 से लेकर 4000 रुपये में फर्जी डिग्री देते थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अब तक करीब 10 हजार फर्जी डिग्री बना चुके हैं. हर महीने करीब 10 से 15 लोगों को फर्जी डिग्री दिए जाते थे.

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह

इसे भी पढ़ें: गैंगस्टर मामले में दो तस्करों की 43 लाख की संपत्ति जब्त

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि ये लोग लगभग 20 सालों से फर्जी मार्कशीट और डिग्री बना रहे थे. पहले अब्दुल समद और उसका मित्र आकिल साथ मिलकर फर्जी मार्कशीट और डिग्री बनाते थे. दो महीने पूर्व आकिल की मृत्यु के बाद अब्दुल समद अकील का पुत्र आदिल साथ मिलकर फर्जी डिग्री, मार्कशीट बनाने का कार्य कर रहे थे. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि अधिकतर लोग प्राइवेट जॉब के लिए डिग्री बनवाते हैं. आरोपियों के बैंक अकाउंट को फ्रिज किया गया है, इनके द्वारा दी गई डिग्रियों के संबंध में भी जांच की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details