नोएडा: गौतम बुद्ध नगर के थाना फेस वन पुलिस ने दो ऐसे शख्स को थाना क्षेत्र के नयाबांस सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है, जो विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों की फर्जी अंकतालिका और मार्कशीट बनाने का कारोबार काफी लंबे समय से चला रहे थे. इनके पास से भारी मात्रा में फर्जी मार्कशीट, मार्कशीट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं. 12वीं पास दोनों आरोपी भले ही खुद कम पढ़े लिखे हैं पर लोगों को उच्च स्तरीय सर्टिफिकेट देने का काम कर रहे थे. इनके द्वारा अब तक सैकड़ों लोगों को फर्जी मार्कशीट बनाकर ऊंचे दामों पर देने का काम किया जा रहा था.
नोएडा के थाना फेस वन पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 15 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास से अब्दुल समद (61) और आदिल (26) को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 120 फर्जी मार्कशीट, मार्कशीट बनाने के उपकरण, एक प्रिंटर, एक सीपीयू, एक एलईडी, मॉनिटर, एक कीबोर्ड, एक माउस, मार्कशीट बनाने के सफेद कागज सहित विभिन्न सामान बरामद किया है. आरोपी लोगों को 3000 से लेकर 4000 रुपये में फर्जी डिग्री देते थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अब तक करीब 10 हजार फर्जी डिग्री बना चुके हैं. हर महीने करीब 10 से 15 लोगों को फर्जी डिग्री दिए जाते थे.