उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में आबकारी विभाग ने बरामद की 100 लीटर अवैध शराब - police arrested charged

जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दबिश के दौरान आरोपी आकाश को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद में 100 लीटर अवैध शराब हुई बरामद

By

Published : Sep 29, 2019, 6:54 PM IST

गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबद में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर आबकारी विभाग के अधिकारी एक्शन में आ गए हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3, सीलम मिश्रा और आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पांडेय द्वारा आबकारी स्टाफ के साथ थाना लोनी स्थित महमूदपुर गांव के रिस्तल नहर के किनारे दबिश दी. इस दौरान 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और 2 हजार किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया.

गाजियाबाद में 100 लीटर अवैध शराब हुई बरामद

आरोपी को किया गिरफ्तार
जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दबिश के दौरान आरोपी आकाश को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया है.

जारी रहेगा अभियान
मुबारक अली ने बताया कि जनपद में जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब पर अंकुश लगाने और कच्ची शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने के उद्देश्य से यह अभियान जारी रहेगा. यदि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब और कच्ची शराब के धंधे में संलिप्त पाया जाएगा तो उनके विरुद्ध इसी प्रकार आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details