उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूधेश्वर नाथ मठ मंदिरः होती है भक्तों की हर मनोकामना पूरी, उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब - गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में जुटी भक्तों की भीड़

दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी के मुताबिक मंदिर रावण के पिता ऋषि विश्वश्रवा द्वारा स्थापित है. प्राचीन काल में मंदिर में रावण ने भी पूजा-अर्चना की थी. इतना ही नहीं, रावण ने अपना 10वां शीष भगवान भोलेनाथ के चरणों में अर्पित कर दिया था. इसी कारण इस मंदिर का महत्व भी अधिक है.

etv bharat
दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर

By

Published : Jul 18, 2022, 10:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः सनातन धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व होता है. हिंदू पंचांग का यह पांचवां महीना भोलेनाथ को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस महीने में भगवान शंकर की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाए तो वह अत्यंत प्रसन्न होते हैं और मनोवांछित सभी कामनाओं की पूर्ति होती है. जहां भगवान शिव के भक्तों के लिए पूरा महीना खास होता है, वहीं सोमवार का विशेष महत्व होता है. आज सावन के पहले सोमवार को गाजियाबाद के प्राचीन दुधेश्वर नाथ मठ मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है.

दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी

रात 12:00 बजे से श्रद्धालुओं का तांता
सावन के पहले सोमवार पर गाजियाबाद स्थित दूधेश्वर नाथ मंदिर में कल रात 12:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. दूधेश्वर नाथ मंदिर के बाहर तकरीबन डेढ़ किलोमीटर लंबी महिला और पुरुष की अलग-अलग दो लाइनें लगी हुई है. यह मंदिर काफी प्राचीन है और इसकी काफी अधिक मान्यता है. इसके चलते मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर से श्रद्धालु आते हैं.

श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध
मंदिर के महंत नारायण गिरी ने बताया कि सावन के पहले सोमवार पर भक्तों की मनोकामना भोलेनाथ अवश्य पूरी करते हैं. बीते दो सालों में कोरोना के चलते सावन के महीने में भक्त मंदिर में दर्शन नहीं कर पाए थे, जिसके चलते इस साल भारी भीड़ देखने को मिल रही है. भक्तों की भारी भीड़ को मद्देनजर रखते हुए तकरीबन तीन हफ्ते पहले से ही मंदिर में तैयारियां शुरू कर दी गई थीं. भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं.

वेद पुराणों में है मंदिर का वर्णन
दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी के मुताबिक मंदिर रावण के पिता ऋषि विश्वश्रवा द्वारा स्थापित है. महंत नारायण गिरी दूधेश्वर नाथ मंदिर के 16 वे महंत है. दूधेश्वर नाथ मंदिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रमुख तीर्थ स्थल है. वेद पुराणों में भी प्राचीन विश्वनाथ मंदिर का वर्णन है.

रावण ने की थी पूजा
गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर की मान्यता काफी पुरानी है. प्राचीन काल में यहां रावण के पिता ने भी पूजा-अर्चना की थी. प्राचीन काल में मंदिर में रावण ने भी पूजा-अर्चना की थी. इतना ही नहीं, रावण ने अपना 10वां शीष भगवान भोलेनाथ के चरणों में अर्पित कर दिया था. इस मान्यता को भक्त भी जानते हैं और दूर-दूर से यहां आते हैं. प्राचीन काल में मंदिर वाली जगह पर एक टीला होता था. जहां पर गाय स्वयंभू दूध देती थी, वहीं भगवान दूधेश्वर स्थापित हैं.

पढ़ेंः सावन पहला सोमवार: बाबा विश्वनाथ के दरबार में उमड़े भक्त, पहली बार गंगाद्वार से प्रवेश पाकर हुए निहाल

झोली भरते हैं भगवान दूधेश्वर
प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि यहां श्रद्धालुओं द्वारा जो भी मनोकामना मांगी जाती है, वह अवश्य पूरी होती है. कोई भी भक्त खाली हाथ नही लौटता. यही कारण है कि प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से श्रद्धालु पहुंचते हैं.

भक्तों का उमड़ता है जनसैलाब
गाजियाबाद की दुदेश्वर नाथ मंदिर की काफी अधिक मान्यता है जिसके चलते दूधेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन करने और जलाभिषेक करने के लिए केवल दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि भारत समेत विदेश से भी भक्त आते हैं. महंत नारायण गिरी के मुताबिक 26 और 27 जुलाई को प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में तकरीबन 12 से 15 लाख भक्तों के आने की संभावना है. आज भी यहां भारी भीड़ देखी जा रही है.

कैसे पहुँचे दुधेश्वर नाथ मंदिर
गूगल मैप का इस्तेमाल कर सीधे दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंच सकते हैं. गूगल मैप प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर की लोकेशन मौजूद है. शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन (नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है) दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन का टर्मिनस मेट्रो स्टेशन है. शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन उतरकर ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा आदि के माध्यम से दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा जा सकता है. शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन से दूधेश्वर नाथ मंदिर तकरीबन ढाई किलोमीटर दूर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details