उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: वार्ड में लगातार साफ-सफाई करा रहे सभासद, गरीबों में बांटा राशन - कोरोना वायरस सुरक्षा

गाजियाबाद के नगर पालिका परिषद मुरादनगर वार्ड नंबर 14 के सभासद रवि कुमार ने बताया कि उनके वार्ड में साफ सफाई की बहुत ही बेहतर व्यवस्था है, इसका श्रेय नगर पालिका परिषद के सभी सफाई कर्मचारियों को जाता है.

Reality Check of Ward No 14 of Muradnagar
सभासद अपने वार्ड में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रख रहे हैं

By

Published : Apr 21, 2020, 10:34 PM IST

गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार और आम जनता सफाई को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे हैं. ऐसे में मुरादनगर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 14 के साफ-सफाई को लेकर ईटीवी भारत ने सभासद अंशुल रस्तोगी से बातचीत की है.

सभासद ने ईटीवी भारत को बताया कि वह कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने वार्ड में साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रख रहे हैं, साथ ही वार्ड को अब तक पांच बार सैनेटाइज भी करा चुके हैं. साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका और मुरादनगर चेयरमैन विकास तेवतिया भी उनको भरपूर सहयोग कर रहे हैं. सभासद गरीब मजदूरों को राशन देने का काम कर रहे हैं और उनके वार्ड वासी भी एक दूसरे को सहयोग कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रियलिटी चेक

वार्ड की साफ-सफाई को लेकर ईटीवी भारत ने वहां मौजूद स्थानीय निवासी सुदेश अग्रवाल से बात की उन्होंने साफ-सफाई को लेकर सभासद के काम को प्रथम स्थान तक दे डाला, उनका कहना है कि वार्ड सभासद दिन रात लोगों की सेवा में लगे रहते हैं. नंबर 14 का रियलिटी चेक करने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि वहां पर साफ सफाई की बहुत ही बेहतर व्यवस्था है, गलियां एकदम साफ सुथरी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details