उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, कैंसर-कोरोना पीड़ित महिला को मिली सुविधा

ईटीवी भारत ने गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में रहने वाले पीड़ित पति की आपबीती दिखाई थी. जिसका संज्ञान लेने के बाद सीएमओ ने अस्पताल को उचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है. सीएमओ का कहना है कि महिला के संबंध में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.

By

Published : Apr 27, 2020, 5:37 PM IST

etv bharat
कैंसर-कोरोना पीड़ित महिला को मिली सुविधा.

गाजियाबाद: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. हमने लोनी इलाके के रहने वाले पीड़ित पति की आपबीती सुनवाई थी. महिला के पति ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी को कोरोना संक्रमित होने के बाद मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला के खाने-पीने की भी व्यवस्था नहीं है.

कैंसर-कोरोना पीड़ित महिला को मिली सुविधा.


ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर का संज्ञान लेने के बाद सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता ने मेरठ के उस अस्पताल को निर्देशित किया है. सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि महिला के संबंध में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि मेरठ में संबंधित अस्पताल के हेड ऑफ डिपार्टमेंट के बात की गई है. महिला से संबंधित सभी परेशानियों को दूर करवा दिया गया है.

कैंसर पीड़ित है महिला
महिला के पति ने रो-रोकर आपबीती बताते हुए कहा था कि महिला पहले से ही कैंसर पीड़ित है और अब महिला में कोरोना संक्रमण पाया गया है. ऐसे में महिला के साथ हो रही लापरवाही को लेकर महिला के पति और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था, लेकिन अब व्यवस्थाओं के ठीक होने के बाद परिवार ने राहत महसूस की है. अब सभी यही दुआ करें हैं कि महिला जल्द से जल्द ठीक होकर वापस लौट आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details