उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ETV BHARAT की खबर के बाद प्रशासन की कार्रवाई, कोरोना नियमों का हो रहा था उल्लघंन - एसडीएम और सीओ पहुंचे लोनी बजार

गाजियाबाद के लोनी इलाके में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. लोनी के बाजारों में उमड़ रही भीड़ की खबर को दिखाने के बाद लोनी एस डी एम और पुलिस अधिकारी बजारों के जायजा लेने पहुंचे. साथ ही लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश भी दिए.

etv bharat news imapct loni market
लोनी इलाके में ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर.

By

Published : Apr 20, 2021, 5:47 AM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी इलाके में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. लोनी के बाजारों में भयंकर भीड़ उमड़ रही है, और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. खबर दिखाए जाने के थोड़ी देर बाद ही लोनी की एस डी एम शुभांगी शुक्ला और पुलिस अधिकारी लोनी के बाजारों में जायजा लेने पहुंचे.

स्पेशल रिपोर्ट...

एसडीएम ने महिलाओं और दुकानदारों को कोविड प्रोटोकॉल को पूरी तरह से मानने के लिए सख्ती से निर्देशित किया. एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने जब जानकारी ली तो पता चला कि अधिकतर महिलाएं सिर्फ शॉपिंग करने के लिए घरों से निकली थी.

नियम नहीं मानने पर दुकानदार पर होगा मुकदमा
सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि एक बार में दुकान पर 4 से ज्यादा लोग ना देखे जाएं. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन हो. नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोविड नियम नहीं मानने वाले ऑटो चालकों को भी निर्देशित किया जा रहा है. लोनी एसडीएम ने दुकानदारों को साफ तौर पर कह दिया कि अगर आगे से नियम तोड़ते हुए देखा गया तो मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details