नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मोदीनगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. दरअसल बदमाश हथियारों की तस्करी करने का काम करता है, जिसके पास से पुलिस ने एक पॉइंट 32 बोर की पिस्टल और एक तमंचा समेत जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
गाजियाबाद में पकड़ा गया हरियाणा का हथियार तस्कर 'जग्गा' - पकड़ा गया हरियाणा का हथियार तस्कर 'जग्गा'
गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच एक और मुठभेड़ का मामला सामने आया है. आईए जानते हैं पूरा मामला.
गाजियाबाद में पकड़ा गया हरियाणा का हथियार तस्कर 'जग्गा'
2 आरोपी अभी भी फरार
पकड़े गए अभियुक्त का नाम जगदीप उर्फ जग्गा है, जो कि हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि इसके दो साथी अभी फरार हैं, जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ये लोग दिल्ली एनसीआर में हथियारों की तस्करी का काम किया करते हैं.