उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ बदमाश - encounter between police and badmash

गाजियाबाद के लोनी थाना में बंथला नहर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़.

By

Published : Aug 16, 2019, 7:25 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी थाना इलाके के बंथला नहर के पास देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें 25 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश को साथी समेत गिरफ्तार कर लिया गया.

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़.

क्षेत्राधिकारी लोनी राज कुमार पांडेय ने बताया कि लोनी पुलिस देर शाम बंथला नहर के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन यह दोनों बदमाश नहीं रुके और तेजी से भागने लगे.

बदमाशों ने की फायरिंग
पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के जवाबी फायरिंग में बदमाश बंटी उर्फ विनीत पुत्र धर्मेंद्र निवासी मकाला, थाना- सिंघावली अहीर, जनपद बागपत और राजीव पुत्र नानक चंद निवासी मधवाली तिगांव, थाना- फरीदाबाद, हरियाणा गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अपराधी पर था 25 हजार का इनाम
क्षेत्राधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त बंटी उर्फ विनीत ग्राम महमूदपुर इलाके में हुई विक्रम प्रधान की हत्या में वांछित था और इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

अपराधी पर पहले से कई मामले दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्ज़े से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की अपाचे बाइक, 1 पिस्टल, 32 बोर मय 3 जिंदा व 2 खोखा कारतूस, 1 तमंचा 315 बोर मय 2 खोखा, 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, चोरी व अन्य अपराधों के लगभग एक दर्ज़न से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details