गाजियाबाद: गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके में एक लूट का मामला सामने आया है जहां किराना मंडी की एक दुकान में में चोरी हो गई. दुकान के कर्मचारी ने दुकान मालिक की चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया (Employee theft by mixing intoxicants) और गल्ले में रखी हुई रकम लेकर फरार हो गया. घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में जब दुकानदार ने देखा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई. उसे यकीन नहीं हुआ कि उसने दुकान में जिस कर्मचारी को पूरे विश्वास के साथ रखा था उसी कर्मचारी ने विश्वासघात कर दिया.
दरअसल दुकानदार ने कुछ दिन पहले अपने इस कर्मचारी से चाय पीने की इच्छा जाहिर की थी. जब कर्मचारी चाय बनाकर लाया तो उसमें बेहोशी की दवाई मिला दी थी. बस फिर क्या था, चाय पीते ही दुकानदार इस तरह से बेहोश होने लगा जैसे नशे में झूम रहा हो. इसी का फायदा उठाकर दुकान के कर्मचारी ने गल्ले में रखा हुआ कैश साफ कर दिया और फरार हो गया. दुकानदार को पता भी नहीं चला कि आखिर उसके सात क्या हुआ है. जब उसने सीसीटीवी देखा तो सब कुछ जाकर समझ में आया. मामले की शिकायत कर पुलिस को सीसीटीवी सौंप दिया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.