गाजियाबाद:अब तेज आवाज में ऑटो में गाने बजाने वाले ऑटो चालकों की खैर नहीं है. गाजियाबाद के नए एसएसपी ने उन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. साथ ही सभी ऑटो को यूनिक नंबर जारी करने की तैयारी कर ली गई है. जिससे ऑटो में होने वाले अपराध रुक पाएं.
गाजियाबाद एसएसपी ने दी जानकारी
गाजियाबाद के नए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए कहा है कि सभी ऑटो को यूनिक नंबर जारी किए जाएंगे. उन्होंने पहले कई जिलों में इस तरह के यूनिक नंबर जारी किए थे. इससे ऑटो वालों की पहचान आसानी से हो जाती है. यह यूनिक नंबर दूर से ही पहचान में आ जाता है.
ऑटो के आगे और पीछे यूनिक नंबर
सभी ऑटो के आगे और पीछे यह यूनिक नंबर मोटे अक्षरों में लिखा जाना अनिवार्य कर दिया जाएगा. जिससे किसी भी ऑटो में अपराध होगा तो उसकी पहचान कर पाना आसान होगा. एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी में भी आसानी से यह यूनिक नंबर नजर आता है. उन्होंने कहा कि पहले कई जिलों में उन्होंने इस यूनिक नंबर तकनीक को जारी किया है. जिससे ऑटो में अपराध में कमी आ गई थी.