गाजियाबाद:बिजली का बिल जमा करने के लिए अब बिजली दफ्तरों की लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. गाजियाबाद में अब राशन की दुकानों पर उपभोक्ता अपना बिजली और फोन का बिल जमा कर सकेंगे. जिले की तमाम राशन की दुकानों पर बिजली और फोन का बिल जमा करने की सुविधा रहेगी.
बिजली-फोन का बिल जमा करने के लिए अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. 'कोटेदारों को दिया जाएगा प्रशिक्षण' गाजियाबाद की जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा ने बताया कि जिले में राशन का वितरण प्वाइंट ऑफ सेल (POS) मशीन के जरिए किया जाता है. राशन वितरण करने वाले कोटेदारों को थोड़ी बहुत आमदनी हो. इसके लिए विभाग द्वारा ई-POS मशीन में बिजली और फोन का बिल जमा करने के लिए एक नई एप्लीकेशन शामिल की गई है. राशन की दुकान पर मौजूद ई-POS मशीन के माध्यम से लोग फोन और बिजली का बिल जमा कर सकते हैं.
प्रदेश सरकार के इस कदम से न केवल राशन वितरित करने वाले कोटेदारों को फायदा होगा, बल्कि लोग भी नजदीकी राशन की दुकान पर जाकर आसानी से अपना बिजली और फोन का बिल जमा कर सकेंगे. ई-POS मशीन के माध्यम से लोगों का फोन और बिजली का बिल कैसे जमा करना है. इसको लेकर कोटेदारों को विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
'ग्रामीण लोगों को होगा काफी फायदा'
जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा ने आगे बताया किइस योजना का खासा फायदा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर लोग ऑनलाइन बिल पेमेंट नहीं करते हैं. ऐसे में इन तमाम लोगों को बिजली का बिल जमा करने के लिए बिजली दफ्तरों में जाकर लंबी लाइनों में लगना पड़ता है. राशन की दुकान पर बिल जमा होने से लोगों को जहां एक तरफ लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. वहीं दूसरी तरफ समय की भी बचत होगी.