गाजियाबाद: हिंडन एयरबेस से भी आज हवाई सेवाएं शुरू हो गयीं. लॉकडाउन के दौरान दिल्ली-एनसीआर में फंसे कई लोग आज हिंडन एयरबेस से अपने घर के लिए रवाना हुए.
हवाई सेवा शुरू होने के बाद लौटे कई परिवार
गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट पर ईटीवी भारत की टीम को कर्नाटक के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति मिले. इस दंपति का बेटा दिल्ली में इंजीनियर है. बेटे का कहना है कि मां की याद आई थी, तो माता-पिता को दिल्ली बुला लिया था. लेकिन, लॉकडाउन ने वापस नहीं जाने दिया. आज पूरा परिवार वापस कर्नाटक जा रहा है. इन लोगों में घर लौटने का ऐसा उत्साह था कि, शाम 4:45 बजे हुबली को जाने वाली फ्लाइट पकड़ने के लिए पूरा परिवार सुबह 11:00 बजे ही एयरपोर्ट पर पहुंच गया.