गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने मर्सिडीज कार की फर्जी लूट का 24 घंटे में खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 70 साल के बुजुर्ग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गाजियाबाद: इंश्योरेंस के रुपये के लालच में बुजुर्ग ने रची अपनी ही मर्सिडीज कार की लूट की साजिश - ghaziabad police
बुजुर्ग हनुमानशरण नामी कंपनी से मैनेजर के पद से रिटायर हैं. उन्होंने इंश्योरेंस के पैसे के लालच में अपनी ही कार लूट की साजिश रची. फिर पुलिस को झूठी सूचना दिया कि बदमाशों ने हथियारों के बल पर उनकी कार लूट ली है.
पुलिस की गिरफ्त में आए 70 साल के बुजुर्ग हनुमानशरण नामी कंपनी से मैनेजर के पद से रिटायर हैं. उन्होंने इंश्योरेंस के पैसे के लालच में अपनी ही Mercedes Benz कार की लूट की साजिश रची. फिर पुलिस को झूठी सूचना दिया कि बदमाशों ने हथियारों के बल पर उनकी कार लूट ली है.
पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मर्सिडीज गाड़ी की तलाश में जुट गई. हनुमानशरण के ड्राइवर से पूछताछ की गई तो मामला संदिग्ध लगा, जिसके बाद पुलिस सर्विलांस के जरिए हनुमान शरण और ड्राइवर की निगरानी करने लगी. इसके बाद खुलासा हुआ कि इंश्योरेंस के रुपये के लालच में गाड़ी लूट की झूठी सूचना दी गई थी. फिलहाल पुलिस ने गैराज से गाड़ी को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.