गाजियाबाद:नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ भारत बंद का असर गाजियाबाद शहर में देखना को मिला. लेकिन गांव में कुछ जगहों पर दुकानें बंद रखी गई. इन्हीं में से गाजियाबाद के मसूरी इलाके में दुकानें बंद रखी गई. पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा और सड़कों पर सिर्फ पुलिस नजर आई.
गाजियाबाद में दिखा भारत बंद का असर. कुछ दुकानदारों ने किया समर्थन
इस बीच कुछ दुकानदारों ने सीएए का समर्थन भी किया और दुकानें खोली. ऐसे में गाजियाबाद में इस बंद के असर को मिला-जुला कहा जा सकता है.
एडीएम प्रशासन ने कहा सब ठीक
इस बंद को लेकर एडीएम प्रशासन जितेंद्र शर्मा का कहना है कि सब कुछ ठीक है कुछ ही दुकानें बंद रही. ज्यादातर लोगों ने बंद में हिस्सा नहीं लिया.
व्यापार मंडल ने दिया बंद का साथ
मसूरी के डासना इलाके के व्यापारियों ने कहा कि व्यापार मंडल ने बंद में अपना साथ दिया है. इन दुकानदारों ने खुलकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया. लेकिन इतने विरोध के बावजूद भी बंद सफल नहीं हो पाया और व्यापार मंडल आपस में बंटा हुआ दिखाई दिया.