उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कार ने 3 लोगों को कुचला, मौत, परिजनों का थाने में हंगामा - इकोस्पोर्ट गाड़ी

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीती रात कार ने तीन लोगों को कुचल दिया. तीनों की मौत हो गई. घटना से नाराज लोगों ने इंदिरापुरम थाने के बाहर जमकर हंगामा किया और रोड पर जाम लगा दिया.

etv bharat
इकोस्पोर्ट गाड़ी ने 3 लोगों को कुचला

By

Published : Feb 9, 2020, 11:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने के बाहर जमकर हंगामा प्रदर्शन हुआ. साथ ही थाने के बाहर रोड पर लोगों ने जाम लगा दिया. दरअसल बीती रात इकोस्पोर्ट गाड़ी ने 3 लोगों को कुचल दिया और तीनों की मौत हो गई. बता दें कि गाड़ी पर विद्युत मंत्रालय का स्टीकर लगा हुआ है. वहीं मृतकों के परिजन कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही परिजनों का आरोप है कि आरोपी रसूखदार है, इसलिए उसे बचाने की कोशिश की जा रही है.

इकोस्पोर्ट गाड़ी ने 3 लोगों को कुचला

तीनों मृतकों की हुई पहचान
मरने वाले तीनों मृतकों की पहचान हो चुकी है. वे एक होटल से काम करके पैदल लौट रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी ने उन तीनों को कुचल दिया. घटना के बाद गाड़ी का नंबर प्लेट मौके पर ही गिर गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. साथ ही गाड़ी को जब्त कर लिया है. लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई में लापरवाही कर रही है.

वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि हमारे तरफ से कोई लापरवाही नहीं की जा रही है. मामले की उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details