गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार की आसान किश्त योजना कारगर साबित होती नजर आ रही है. एक तरफ योजना का फायदा बिजली उपभोक्ता उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग भी आसानी से अपना बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं से वसूल कर पा रहा है.
'आसान किश्त योजना' की शुरुआत
गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 11 नवम्बर को 'आसान किश्त योजना' की शुरुआत हुई थी. इस योजना के अंतर्गत बिजली उपभोक्ता 29 फरवरी तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं. जनपद गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग का 30556 बिजली उपभोक्ताओं पर 27.88 करोड रुपए बकाया है. जबकि शहरी क्षेत्र में करीब 30 करोड़ रुपए 30635 बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया है. अब तक आसान किश्त योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 17000 उपभोक्ताओं से करीब 14 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया वसूल किया जा चुका है, जबकि शहरी क्षेत्र में 18000 उपभोक्ताओं से करीब 10 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया वसूला जा चुका है.
12 व 24 किस्तों में कर सकते हैं बिल का भुगतान