गाजियाबाद:जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान कुछ जगह लोग घरों से बाहर निकल गए. बता दें कि आज गाजियाबाद में आंधी और तूफान की वजह से कई जगह हादसों की खबरें आईं तो वहीं उसके ठीक बाद आए भूकंप ने अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया.
गाजियाबाद में आंधी-बारिश के बाद महसूस किए गए भूकंप के झटके
गाजियाबाद में आंधी, तूफान और बारिश के बाद कुछ सेकंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए.
गाजियाबाद में बदला मौसम का मिजाज.
भूकंप के झटके कुछ सेकंड के लिए ही महसूस हुए. बता दें कि आंधी-बारिश से किसानों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन आंधी-बारिश की वजह से कई जगहों से बिजली की तार गिरने के मामले सामने आए.