उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: दिल्ली जाने वाले रास्तों पर लगा लंबा जाम - किसान आंदोलन

किसानों के आंदोलन के कारण दिल्ली जाने वाले रास्तों पर जाम लगा है. लोगों को लंबे रास्ते से होकर ऑफिस जाना पड़ रहा है. उनको डर है कि कहीं आंदोलन की वजह से रास्ते बंद न हो जाएं. देखिये ये रिपोर्ट...

दिल्ली जाने वाले रास्तों पर लगा लंबा जाम
दिल्ली जाने वाले रास्तों पर लगा लंबा जाम

By

Published : Dec 5, 2020, 7:55 PM IST

गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाली करुणा त्यागी के परिवार ने जयपुर में होने वाले अपने पारिवारिक सदस्य की शादी में जाना कैंसिल कर दिया है. इसकी एकमात्र वजह है किसान आंदोलन. इस समय ऐसे कई परिवार हैं जो काफी ज्यादा डरे हुए हैं.

किसान आंदोलन के कारण दिल्ली जाने वाले रास्तों पर लगा जाम.

कहीं फंस न जाए परिवार
करुणा को डर है कि कहीं इस आंदोलन की वजह से रास्ते पूरी तरह बंद न हो जाएं और उनका परिवार फंस न जाए. रोजाना जब उनके पति दिल्ली में ऑफिस के लिए जाते हैं तो उन्हें घर में पति की चिंता बनी रहती है. उनका कहना है कि सरकार को इस मामले में कोई हल निकालना चाहिए, जिससे सबकी चिंता दूर हो सके.

किशन ने नौकरी पर जाना छोड़ा
करुणा की तरह किशन भी काफी ज्यादा परेशान हैं. उनका कहना है कि दिल्ली जाने वाले रास्तों पर काफी ज्यादा जाम लग रहता है. आंदोलन की वजह से लंबे रास्ते से होकर ऑफिस जाना पड़ रहा था, इसलिये फिलहाल लंबी छुट्टी लेकर घर से ही काम कर रहे हैं. किशन और करुणा की तरह एनसीआर से दिल्ली और दूसरी जगह जाने वाले लोगों को इसी तरह का डर सता रहा है. सवाल ये है कि कब इन लोगों को राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details