गाजियाबाद: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 71 पहुंच गई है. हालांकि इन 71 में से 44 मरीज ठीक हो भी चुके हैं. इस तरह एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 26 है. वहीं गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने कोरोना टेस्ट सैम्पलिंग बढ़ाने के आदेश दिए हैं. इसके चलते सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि हॉटस्पॉट इलाकों में डोर टू डोर सर्वेक्षण करके कोरोना टेस्ट के सैंपल लिए जाएं.
गाजियाबाद में 24 घंटे में 280 रिपोर्ट आई हैं. इसमें से 275 नेगेटिव हैं वहीं बचे हुए 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या 3 थी. फिलहाल गाजियाबाद में रेड जोन की संख्या 15 और ऑरेंज जोन की संख्या 2 रह गई है. इस तरह टोटल हॉटस्पॉट 17 हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में यह साफ हुआ था कि गाजियाबाद ऑरेंज जोन में है, लेकिन जिस तरह से 24 घंटे में आंकड़ों में इजाफा हुआ है, उससे चिंता बढ़ना लाजमी है.