उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: DM का आदेश- हॉटस्पॉट और एपिक सेंटर में होगा डोर टू डोर सर्वेक्षण

गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने कोरोना टेस्ट सैम्पलिंग बढ़ाने के आदेश दिए हैं. सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि हॉटस्पॉट इलाकों में डोर टू डोर सर्वेक्षण करके कोरोना टेस्ट के सैंपल लिए जाएं.

door to door corona survey
door to door corona survey

By

Published : May 2, 2020, 3:34 PM IST

गाजियाबाद: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 71 पहुंच गई है. हालांकि इन 71 में से 44 मरीज ठीक हो भी चुके हैं. इस तरह एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 26 है. वहीं गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने कोरोना टेस्ट सैम्पलिंग बढ़ाने के आदेश दिए हैं. इसके चलते सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि हॉटस्पॉट इलाकों में डोर टू डोर सर्वेक्षण करके कोरोना टेस्ट के सैंपल लिए जाएं.

डीएम ने कहा हॉटस्पॉट इलाकों में डोर टू डोर सर्वेक्षण होगा.

गाजियाबाद में 24 घंटे में 280 रिपोर्ट आई हैं. इसमें से 275 नेगेटिव हैं वहीं बचे हुए 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या 3 थी. फिलहाल गाजियाबाद में रेड जोन की संख्या 15 और ऑरेंज जोन की संख्या 2 रह गई है. इस तरह टोटल हॉटस्पॉट 17 हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में यह साफ हुआ था कि गाजियाबाद ऑरेंज जोन में है, लेकिन जिस तरह से 24 घंटे में आंकड़ों में इजाफा हुआ है, उससे चिंता बढ़ना लाजमी है.

गाजियाबाद में डोर टू डोर सर्वेक्षण

गाजियाबाद डीएम ने 24 घंटे के इन आंकड़ों को देखते हुए सीएमओ को निर्देशित किया है. डीएम की तरफ से कहा गया है कि हॉटस्पॉट और एपिक सेंटर पर सर्विलांस टीम, डोर टू डोर सर्वेक्षण करें. इन जगहों पर सैम्पलिंग अनिवार्य रूप से की जाए. लक्षण के साथ-साथ रेंडम सेंपलिंग भी इन एरिया में की जाए. प्रतिदिन हॉटस्पॉट एरिया का सैंपल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए और शाम को उसकी समीक्षा की जाए.

इसे भी पढ़ें-LOCKDOWN: घर बना स्कूल, ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चे

इस सब की रिपोर्ट प्रतिदिन डीएम को दी जाएगी और मुख्य विकास अधिकारी को इससे संबंधित जिम्मेदारियां दी जाएंगी. इतनी बड़ी आबादी वाले शहर गाजियाबाद में अब तक कुल 3012 सैंपल ही लिए जा सके हैं. इसकी गति बढ़ाने के उद्देश्य से डीएम ने यह आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details