गाजियाबाद: कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन के निर्देशों के बाद गाजियाबाद में तमाम जिम को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. लोगों को घर में ही एक्सरसाइज कर शरीर को फिट रखने की सलाह दी गई है.
जिम संचालकों ने बंद रखे जिम
चीन के वुहान से शुरू होकर दुनिया भर में फैले कोरोना के कहर से बचने के लिए सरकारी तंत्र एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है. इसके तहत गाजियाबाद प्रशासन ने जिले भर में चल रहे जिम को भी 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद जिम संचालकों ने जिम बंद कर यहां आने वाले लोगों को घर पर ही एक्सरसाइज करने को कहा है.
घर पर एक्सरसाइज की दी सलाह
सोमवार को प्रशासन ने 31 मार्च तक जिम बंद रखने का निर्देश दिया. इसके बाद यहां आने वाले लोगों को इसकी जानकारी दे दी गई है. मंगलवार से जिम बंद कर सभी को घर में ही योग और कसरत करने को कहा गया है. इसके साथ ही राजेन्द्र नगर व अन्य स्थानों पर भी जिम बंद कर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-कोरोना का खौफ : 372 सालों में दूसरी बार 15 दिन के लिए बंद हुआ ताजमहल