नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी थाना इलाके में नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. इसके बाद महिला को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पति-पत्नी में अक्सर होती थी लड़ाई
मामला लोनी थाना इलाके के बन्थला इलाके का है, यहां एक पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी को गोली मार दी. गोली लगने से महिला बुरी तरह से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला कानपुर की रहने वाली थी. जिसका नाम अनिता था. अनिता की शादी लोनी निवासी आदेश भाटी से हुई थी. शादी के बाद से ही शराब की लत के चलते पति-पत्नी के बीच विवाद होता था.