गाजियाबाद: जिले के कविनगर इलाके में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. नशे में धुत ड्राइवर ने तेज रफ्तार गाड़ी से क्लब की दीवार में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ड्राइवर घायल हो गया, जिसे पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
गाजियाबाद: नशे में धुत ड्राइवर ने कार से दीवार में मारी टक्कर - drunk driver hit wall from car
प्रदेश में शराब की दुकानें खुलते ही उसके परिणाम सामने आने लगे हैं. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नशे में धुत ड्राइवर ने गाड़ी से दीवार में टक्कर मार दी, घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
नशे में धुत ड्राइवर ने कार से दीवार में मारी टक्कर
बता दें कि गाजियाबाद में 5 मई को ही शराब की दुकानें खुल गई थीं और शराब के साइड इफेक्ट भी अब देखने को मिलने लगे हैं. शराब पीकर ड्राइव करने का यह मामला निश्चित रूप से पुलिस के लिए चिंता बढ़ाने वाला है, क्योंकि अब पुलिस को एक तरफ शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग भी पालन भी करवाना है और नशे की लत में होने वाले अपराधों को भी रोकना है.