उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फॉर्च्यूनर चोरी हुई है फ़ॉर्च्यून नहीं, चिल मारो यार: कुमार विश्वास - kumar vishwas tweet

कवि कुमार विश्वास की फॉर्च्यूनर कार उनके घर के बाहर से चोरी हो गई. वहीं कार चोरी की इस घटना पर कुमार विश्वास ने हास्यास्पद ट्वीट किया है, जो कि वायरल हो रहा है.

etv bharat
कुमार विश्वास

By

Published : Feb 16, 2020, 12:50 PM IST

गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी के बागी नेता और कवि कुमार विश्वास की फॉर्च्यूनर कार उनके घर के बाहर से चोरी हो गई. वह गाजियाबाद के वसुंधरा में रहते हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


अब इस मामले पर कुमार विश्वास ने अपने ही चुटकीले अंदाज में ट्वीट कर चोरी को हास्यपद बना दिया है. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि 'फॉर्च्यूनर' चोरी हुई है, 'फ़ॉर्च्यून' नहीं चिल मारो यार. 'प्यार' और 'संस्कार' सलामत रहे, 'कार' बहुत मिलेंगी.

ट्वीट हो रहा वायरल
गौर करने वाली बात यह है कि डॉ. कुमार विश्वास का यह ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा है. 35 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया और 3400 से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है. बता दें कि 15 फरवरी को डॉ. कुमार विश्वास की फार्च्यूनर कार चोरी हो गई थी. पुलिस फिलहाल कार चोरी की घटना में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details