नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के खतरे के बीच कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं. कई लोगों में यह भ्रांतियां भी हैं कि अगर किसी को खांसी आ रही है तो उन्हें कोरोना हो सकता है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हर खांसी कोरोना वायरस से संक्रमण का लक्षण नहीं है.
डॉक्टर अंशुल वार्ष्णेय ने बताया तरीका-
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले डॉक्टर अंशुल वार्ष्णेय ने खांसने और छींकने का अलग तरीका बताया है. उनका कहना है कि मुंह पर हाथ रखकर खांसने और छींकने की बजाय अपने बाजू पर मुंह रखकर खांसने और छींकने से वायरस का अटैक कम होगा.
क्योंकि मुंह पर हाथ रख कर खांसने और छींकने से हाथों में लगा हुआ वायरस आपके मुंह के रास्ते शरीर में प्रवेश कर सकता है. अगर आप बाजू पर खांसने और छींकने की आदत डालेंगे तो इससे नुकसान नहीं होगा क्योंकि हाथों से आप तमाम तरह की चीजें छूते हैं और लोगों से हाथ भी मिलाते हैं. यह आदत आप सिर्फ अभी नहीं हमेशा के लिए अपनाएं जिससे दूसरे संक्रमण भी आप पर अटैक नहीं कर पाएंगे.