गाजियाबाद:दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा एक बार फिर से लौट आया है. कोहरे की वजह से वाहन चालकों को रोड पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गाजियाबाद की सुबह भी आज घने कोहरे के साथ हुई. कोहरे के सितम की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई. इसी वजह से सुबह ऑफिस जाने वाले लोग रोड पर कोहरे से जूझते हुए नजर आए. सड़क यातायात के साथ-साथ कोहरे ने रेल यातायात को भी प्रभावित किया है. कोहरे के साथ साथ ठंड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है.
तापमान में गिरावट दर्ज
बीते दिनों तापमान में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखे गए हैं. हालांकि दिन के समय एनसीआर का तापमान 12 डिग्री को भी पार कर रहा था. लेकिन आज तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जो 6 डिग्री के भी नीचे चला गया है. इससे यह साफ हो रहा है कि ठंड और कोहरे का दोहरा अटैक एनसीआर पर हुआ है जो बर्ड फ्लू और कोरोना काल में स्वास्थ्य के लिए भी संवेदनशील है.