गाजियाबाद:कविनगर इलाके में पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में से बदबू आ रही है. पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में एक डॉक्टर की लाश मिली. मामले की जांच की जा रही है.
'डॉक्टर विवेक रहते थे अकेले'
दिल्ली के यमुना नगर के रहने वाले डॉक्टर विवेक गाजियाबाद के कविनगर इलाके में अकेले रहा करते थे. उनका बाकी परिवार यमुनानगर में रहता है. किसी को जानकारी नहीं है कि घर में क्या हुआ. हालांकि पुलिस का कहना है कि ये मामला सुसाइड का है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कारण बहुत ज्यादा स्पष्ट नहीं हो पाया है.