उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: घर में मिली डॉक्टर की लाश, सुसाइड नोट भी बरामद - गाजियाबाद ताजा खबर

दिल्ली के यमुना नगर के रहने वाले डॉक्टर विवेक गाजियाबाद के कविनगर इलाके में अकेले रहा करते थे. गाजियाबाद पुलिस को उनकी घर में लाश बरामद हुई है. लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

etv bharat
घर में मिली डॉक्टर की लाश.

By

Published : Feb 15, 2020, 11:19 PM IST

गाजियाबाद:कविनगर इलाके में पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में से बदबू आ रही है. पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में एक डॉक्टर की लाश मिली. मामले की जांच की जा रही है.

घर में मिली डॉक्टर की लाश.

'डॉक्टर विवेक रहते थे अकेले'
दिल्ली के यमुना नगर के रहने वाले डॉक्टर विवेक गाजियाबाद के कविनगर इलाके में अकेले रहा करते थे. उनका बाकी परिवार यमुनानगर में रहता है. किसी को जानकारी नहीं है कि घर में क्या हुआ. हालांकि पुलिस का कहना है कि ये मामला सुसाइड का है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कारण बहुत ज्यादा स्पष्ट नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें-वैलेंटाइन डे के दिन गर्लफ्रेंड को देने जा रहा था चोरी का मोबाइल, पुलिस ने दबोचा

'संतोष अस्पताल में करते थे प्रैक्टिस'
डॉक्टर विवेक संतोष अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहे थे और ज्यादा किसी से बात नहीं किया करते थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि क्या वाकई सुसाइड का मामला है या फिर इसके पीछे कुछ और वजह है. कोई जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details