गाजियाबाद:जिले के कविनगर इलाके में पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में से अजीब बदबू आ रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर से डॉक्टर का शव बरामद किया. वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है
घर में अकेले रहते थे डॉक्टर विवेक
गाजियाबाद:जिले के कविनगर इलाके में पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में से अजीब बदबू आ रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर से डॉक्टर का शव बरामद किया. वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है
घर में अकेले रहते थे डॉक्टर विवेक
दिल्ली के यमुना नगर के रहने वाले डॉक्टर विवेक गाजियाबाद के कविनगर इलाके में रहते थे. उनका बाकी परिवार यमुना नगर में रहता है. किसी को जानकारी नहीं थी कि घर में क्या हुआ. हालांकि पुलिस का कहना है कि यह मामला सुसाइड का है. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. लेकिन लेटर से मौत का कारण बहुत ज्यादा स्पष्ट नहीं हो पाया है.
संतोष नाम के अस्पताल में करते थे प्रैक्टिस
डॉक्टर विवेक संतोष अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहे थे और ज्यादा किसी से बात भी नहीं किया करते थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि सुसाइड का मामला क्या है. इसके पीछे कुछ और वजह है. लेकिन अभी जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है.