उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संपूर्ण समाधान दिवस: मोदीनगर में DM को मिली 97 शिकायतें, 7 का हुआ समाधान - Sampurna Samadhan Divas

गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान 7 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराया गया.

संपूर्ण समाधान दिवस पर 7 का हुआ समाधान.

By

Published : Nov 8, 2019, 7:23 AM IST

गाजियाबाद: मोदीनगर थाना क्षेत्र में तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम अजय शंकर पांडेय और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनी. मोदीनगर तहसील में 97 शिकायतें आई थी, जिनमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.

इस दौरान दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों ने डीएम और एसएसपी से मुलाकात कर मुआवजे की समस्या के समाधान की मांग की है. वहीं कुछ किसान नेताओं ने गन्ना भुगतान, बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने समेत अन्य समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन डीएम को दिया है.

इलाके की शिकायतें डीएम को सौंपी
शामिल गांव के चंद्रपाल ज्ञानेंद्र ने गांव की सीमा निर्धारण करवाने के लिए डीएम को शिकायत दी है. मोदीनगर, मुरादनगर, भोजपुर, निवाड़ी थाना क्षेत्र से जुड़ी करीब 30 शिकायतें एसएसपी को मिली. एसएसपी ने इन शिकायतों पर कार्रवाई करवाने का भरोसा दिया है.

मोदी नगर इलाके से 15 शिकायतें आईं है. तालाब की जानकारी पर अवैध कब्जे और राशन डीलर की अनियमितता बरते जाने की कई शिकायतें भी अधिकारी को मिली, जिसकी जांच कराने के आदेश दिए गए हैं.

7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
इस दौरान कुल 97 शिकायतें दर्ज कराई गई, जिनमें से 7 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराया गया. अन्य शिकायतों की जांच संबंधित विभागों ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपी गई है.

विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद
इस मौके पर एसडीएम सौम्या पांडे, सीडीओ अस्मिता सिंह, सीओ के. पी. मिश्रा, तहसील उमाकांत तिवारी समेत गन्ना विकास, स्वास्थ्य नगर पालिका पीडब्ल्यू पशुपालन शिक्षा आदि सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details