गाजियाबाद: जिले की खोड़ा कॉलोनी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत बन गई है. इलाके में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज यहां से पाए गए हैं. खोड़ा कॉलोनी में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है.
अंदर जाने और बाहर आने पर रोक
खोड़ा कॉलोनी में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने पूरे खोड़ा क्षेत्र को सील करने का आदेश जारी किया है. आदेश जारी होने के बाद सीलिंग के दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित वस्तुओं को छोड़कर खोड़ा क्षेत्र में ना तो कोई आ सकेगा और ना ही कोई क्षेत्र से बाहर जा सकेगा. इलाके में कोरोना वायरस के संक्रमण पर विराम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
पांच सेक्टर और दो जोन में बांटा खोड़ा
जिला प्रशासन ने खोड़ा क्षेत्र को पांच सेक्टर और दो जोन में विभाजित कर पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट और दो जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की है. हर सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, आपूर्ति विभाग का सदस्य और स्वास्थ्य विभाग के पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है.