उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: किसानों के साथ DM की बैठक, जल्द निकलेगा समस्याओं का समाधान - DM tour with farmers

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए जिलाधिकारी ने किसानों के साथ बैठक की. डीएम ने किसानों की समस्याओं को सुना.

किसानों के साथ DM की बैठक.

By

Published : Nov 17, 2019, 5:05 AM IST

गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय काफी गंभीर हैं. इसी संबंध में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में किसानों और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त की.

जिन किसानों की भूमि दिल्ली एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अधिग्रहित की गई है और जिनके भुगतान के प्रकरण लंबित हैं. जिलाधिकारी ने इस संबंध में अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति और एनएचएआई के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करते हुए भुगतान करने के निर्देश दिए है.

जिलाधिकारी करेंगे किसानों के साथ भ्रमण
एक्सप्रेस-वे के किनारे सर्विस रोड बनाए जाने के संबंध में इसका प्रस्ताव भी किसानों से जिलाधिकारी द्वारा मांगा गया है. ताकि प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर उच्च स्तरीय कार्रवाई के लिए भेजा जा सके. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा 16 नवंबर को सुबह 10 बजे से किसान प्रतिनिधियों के साथ हाईवे का भ्रमण किया जाए. जो समस्याएं किसानों के द्वारा अंडरपास के संबंध में बताई जा रही हैं. उनका निराकरण कराने की कार्रवाई संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए.

किसानों की समस्याओं का होगा निवारण
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने किसानों को आश्वस्त किया कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के निर्माण में उनके हितों का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा. इस संबंध में जो उनकी समस्याएं हैं, उनका समय बद्धता के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा निस्तारण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. बैठक में अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति मदन गर्वयाल, एनएचएआई के अधिकारीगण तथा संबंधित किसान शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details