गाजियाबाद:विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित किया है. गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस की रोकथाम, बचाव और उपचार को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है.
गाजियाबाद: कोरोना वायरस से बचाव के लिए DM ने तैनात किए 21 मजिस्ट्रेट
गाजियाबाद में कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने 21 मजिस्ट्रेट को तैनात किया है. यह मजिस्ट्रेट 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन में रखे गए मरीजों की देखभाल करेंगे.
21 मजिस्ट्रेट की तैनाती
जनपद गाजियाबाद में अभी तक दो मरीज कोरोना से पॉजिटिव पाए गए थे, जिनका इलाज एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम द्वारा किया जा रहा था. इसी बीच एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव आने की वजह से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के अनुसार जनपद में हाई रिस्क देशों से आए 368 यात्री, जिनमें किसी भी प्रकार के कोरोना के लक्षण नहीं है, उन्हें भी 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन में रखा गया है. ऐसे सभी मरीज की जांच हेतु जिला प्रशासन ने 21 मजिस्ट्रेट को तैनात किया है.
मजिस्ट्रेट होम क्वारंटाइन मरीज के संपर्क में रहेंगे
जिला प्रशासन द्वारा तैनात किए गए मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में होम क्वारंटाइन मरीज के संपर्क में रहेंगे. साथ ही संबंधित आरडब्लूए, सोसायटी, मोहल्ला और आस-पड़ोस के लोगों का सहयोग लेकर सभी हाई रिस्क देशों से आए यात्रियों को उनके परिवारों के सदस्यों को कोरोना से बचाव उपचार एवं सावधानियां बरतने के संबंध में पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे. सभी मजिस्ट्रेट से जिलाधिकारी ने प्रत्येक दिन की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.