गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले बढ़ने के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कवायद की जा रही है. जिलाधिकारी द्वारा गाजियाबाद में 'मैसिव मास्क मूवमेंट' की शुरुआत की गई है.
बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर DM ने शुरू किया मैसिव मास्क मूवमेंट - मैसिव मास्क मूवमेंट गाजियाबाद डीएम
दिल्ली में कोरोना मामलों के बढ़ने के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मैसिव मास्क मूवमेंट चलाया जा रहा है. साथ ही दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोगों की रेंडम कोरोना टेस्टिंग भी कराई जा रही है.
'डीएम ने चलाया मैसिव मास्क मूवमेंट'
दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में भी कोरोना मामले बढ़ते जा रहे हैं. तेजी से कोरोना के बढ़ते मामलों बीच शहर में अधिकतर लोग ऐसे हैं जो बाजारों में बिना मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. एक तरफ जिले में मास्क न लगाने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लोगों को लोगों को मास्क उपलब्ध कराने और लगाने की अपील भी की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा गाजियाबाद में 'मैसिव मास्क मूवमेंट' की शुरुआत की गई है. इस अभियान को सफल बनाने में प्रशासन व्यापारिक संगठनों और औद्योगिक इकाइयों का सहयोग ले रहा है.
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि गाजियाबाद में जिला प्रशासन द्वारा 'मैसिव मास्क मूवमेंट' चलाया जा रहा है. जिले के तमाम व्यापारिक और औद्योगिक संगठन को इस अभियान से जोड़ा गया है. वाणिज्य कर विभाग को व्यापारिक संगठनों और जीएमडीआइसी को औद्योगिक इकाइयों के साथ तालमेल करके अभियान को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोगों की रेंडम कोरोना टेस्टिंग भी कराई जा रही है.