गाजियाबाद:नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गाजियाबाद के राजनगर स्थित एक निजी होटल में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देशभर में नागरिकता कानून को लेकर अफवाहें फैला रही है.
'पार्टियों ने किया उपद्रव फैलाने का काम'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर कांग्रेस पार्टी ने देश भर में और समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अफवाह फैलाने और दुष्प्रचार करने का काम किया है. इनके फैलाए गए उपद्रव के कारण ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.