नई दिल्ली:कृषि कानूनों के खिलाफ बंद पड़ी सड़कें अब जल्द खुलेंगी. दिल्ली पुलिस टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने का काम कर रही है. बैरिकेड हटने के बाद से गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी राहत होगी.
दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पिछले 11 महीने से कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून की गारंटी की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान आंदोलन के चलते दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे यानी कि एनएच-9 के गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते बंद हैं. सभी लिंक पर किसानों के टेंट लगे हुए हैं और ट्रॉली खड़ी हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ लगी बैरिकेडिंग को दिल्ली पुलिस द्वारा शुक्रवार सुबह से हटाने की कवायद की जा रही है.
नेशनल हाईवे-9 के ऊपर वाले हिस्से पर जेसीबी डंपर आदि के माध्यम से बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है. किसान आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस द्वारा कई लहर की बैरिकेडिंग की गई थी, जिसमें सीमेंटेड बैरिकेडिंग भी शामिल है. दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग को हटाने की कवायद की जा रही है. मौके पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं.