उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: रिपब्लिक डे परेड के चलते भारी वाहनों की एंट्री बंद, चाक-चौबंद सुरक्षा - Republic Day

दिल्ली में रिपब्लिक डे परेड के चलते बंद एंट्री के दौरान भारी वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे जरूरी चीजों की सप्लाई पर कोई असर न पड़े. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे एक आउटर रुट है, जो कई राज्यों को जोड़ता है.

etv bharat
रिपब्लिक डे परेड के चलते भारी वाहनों की एंट्री बंद

By

Published : Jan 23, 2020, 3:27 PM IST

गाजियाबाद: जिले से दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को रोक दिया गया है. गुरुवार दोपहर तक भारी वाहन दिल्ली नहीं जा पाएंगे. रिपब्लिक डे परेड रिहर्सल के चलते भारी वाहनों कि दिल्ली में एंट्री पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा गाजियाबाद में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

रिपब्लिक डे परेड के चलते भारी वाहनों की एंट्री बंद

अधिकारी खुद ले रहे जायजा
जिले के अधिकारी तमाम जगह पर जाकर खुद ही जायजा ले रहे हैं. आसमान से लेकर जमीन तक नजर रखी जा रही है. मॉल्स, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाकी सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी बढ़ाए गए हैं.

दिल्ली और गाजियाबाद की सीमा किले में तब्दील
गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाले यूपी गेट, आनंद विहार, अप्सरा बॉर्डर और भोपुरा बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस लगाई गई है. दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद भी सुरक्षा किले में तब्दील है.

25 जनवरी की रात से भी बंद होंगे बॉर्डर
रिहर्सल वाले दिन एक तरफ जहां भारी वाहनों की एंट्री बंद है तो वहीं 25 जनवरी की रात को भी इसी तरह से भारी वाहनों की एंट्री दिल्ली में बंद कर दी जाएगी.

ईस्टर्न पेरिफेरल से जाएंगे भारी वाहन
दिल्ली में बंद एंट्री के दौरान भारी वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे जरूरी चीजों की सप्लाई पर कोई असर न पड़े. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे एक आउटर रुट है, जो कई राज्यों को जोड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details