उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति के हाथ में सूट का टुकड़ा रह गया, चलती ट्रेन से नीचे गिरी पत्नी...मौत - पति की आंखों के सामने पत्नी की मौत

गाजियाबाद के मसूरी के डासना रेलवे स्टेशन के पास एक महिला की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई. उसके पति ने उसे पकड़ना चाहा, लेकिन हाथ में सिर्फ सूट का टुकड़ा रह गया और पत्नी की ट्रेन से नीचे गिरने से मौत हो गई है.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 11, 2019, 11:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मसूरी के डासना रेलवे स्टेशन के पास एक पति की आंखों के सामने उसकी पत्नी हमेशा के लिए 'ओझल' हो गई.

दरअसल, सीतापुर से एक परिवार पंजाब जा रहा था. पति-पत्नी और मासूम बेटी के अलावा परिवार के दो अन्य सदस्य ट्रेन में मौजूद थे. तभी अचानक पत्नी रुबिता की ट्रेन में तबियत खराब होने लगी और उसे उल्टियां होने लगी. रुबिता ने किसी तरह से चलती ट्रेन के गेट पर जाकर उल्टी करने की कोशिश की. इसी दौरान रुबिता को चक्कर आ गए और गंग नहर के पास से गुजर रही ट्रेन के दरवाजे से वह नीचे गिर गई.

महिला की चलती ट्रेन से गिरने से हुई मौत

पति ने बचाने की कोशिश की

  • पत्नी को पति ने पकड़ना चाहा, लेकिन हाथ में सिर्फ सूट का टुकड़ा रह गया और पत्नी की ट्रेन से नीचे गिरने से मौत हो गई है.
  • पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद पति और मासूम बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल है.
  • चश्मदीदों के मुताबिक ट्रेन की चेन खींचने की कोशिश भी की गई, लेकिन ट्रेन नहीं रुक पाई.
  • स्थानीय पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.
  • एसपी देहात नीरज कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
  • आगे के पहलुओं की जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details