उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिली बुजुर्ग की सर कटी लाश, हत्या की आशंका - Ghaziabad news

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग की सर कटी लाश मिली है. जिसके बाद पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Breaking News

By

Published : Nov 29, 2020, 1:35 PM IST

गाजियाबाद : गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की सर कटी लाश मिली है. बता दें कि मृतक प्रेम सिंह हापुड़ के रहने वाले थे जिनकी उम्र 60 वर्षीय बताई जा रही है.शनिवार सुबह से ही वो घर से लापता थे. जिसके बाद परिजनों ने शाम को उनकी तलाश शुरू की लेकिन प्रेम सिंह नहीं मिले. इसके बाद परिवार ने गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने सूचित किया कि प्रेम सिंह की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी है. इस मामले में परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.

मामले में परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं

हत्या, आत्महत्या या हादसा?
बता दें कि इस वारदात के बाद कई कयास लगाई जा रही हैं कि प्रेम सिंह की हत्या की गई या फिर उन्होंने आत्महत्या की. हालांकि परिवार आत्महत्या की बात को नहीं मान रहा है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.परिजनों ने खुद बताया कि प्रेम सिंह को जुआ खेलने की लत थी. वह कभी भी अपने घर से चले जाते थे और जुआ खेलते थे. बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार तक आने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details