गाजियाबाद: मसूरी कोतवाली क्षेत्र में एक युवती (19 वर्ष) का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है. पुलिस इसे सुसाइड मान रही है, लेकिन युवती के परिजन उसकी हत्या किए जाने का दावा कर रहे हैं. मसूरी थाना क्षेत्र के मयूर विहार में रहने वाली 19 वर्षीय युवती रात करीब 1 बजे संदिग्ध हालत में गायब हो गई थी. देर रात युवती का शव रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की सूचना मिली थी.
रेलवे ट्रैक युवती का शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. युवती के परिवार का कहना है कि उसकी हत्या की गई है. युवती की मां ने बताया कि कुछ समय पहले एक लड़के ने उनकी बेटी को मोबाइल फोन दिया था. इसके बारे में परिवार को जानकारी मिली तो उन्होंने युवती को काफी समझाया था. उससे कहा थी कि वो किसी अनजान व्यक्ति से मोबाइल फोन न ले. इसके बाद परिवार ने युवती को डांटा भी था.
पोस्टमार्टम से साफ होगी तस्वीर