उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लटकी मिली पूर्व अधिवक्ता की लाश - गाजियाबाद क्राइम समाचार

गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बनाए गए फुटओवर ब्रिज पर एक पूर्व अधिवक्ता की लाश लटकती मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान डासना के रहने वाले सुरेश कुमार के रूप में हुई है.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर लटकी मिली लाश
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर लटकी मिली लाश

By

Published : Jan 17, 2021, 4:18 AM IST

गाजियाबादः दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सड़क पार करने के लिए बनाए गए फुटओवर ब्रिज पर एक बुजुर्ग की लाश लटकती मिली. मामला मसूरी थाना क्षेत्र का है. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान डासना के रहने वाले सुरेश कुमार के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 70 वर्ष थी.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर लटकी मिली लाश

मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट

शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जानकारी के मुताबिक सुरेश कुमार पूर्व में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करते थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण साफ हो पाएगा. फिलहाल सुरेश का परिवार कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. जांच के बाद पता चल पाएगा कि वाकई ये मामला सुसाइड का है, या इसके पीछे कोई और वजह है

एक्सप्रेसवे पर क्यों किया होगा सुसाइड..?

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे काफी ज्यादा व्यस्त रहता है और यहां सड़क पार करने के लिए फुट ओवरब्रिज बनाए गए हैं. उन्हीं में से 1 फुट ओवरब्रिज पर मसूरी में सुरेश की लाश मिली है. लेकिन सवाल यह है कि सुसाइड करने के लिए सुरेश कुमार ने इसी जगह को क्यों चुना? वह इस काम को कहीं सुनसान जगह पर भी कर सकते थे. इस तरह के सवाल इस मामले को काफी पेचीदा बना रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: नेपाली नागरिक भारतीय पासपोर्ट बनवाने की कर रहा था कोशिश, पकड़ा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details