नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में चोरी और डकैती के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला कविनगर इलाके का है. यहां बदमाशों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
बेखौफ बदमाश: गाजियाबाद में दिनदहाड़े चोरी, जांच में जुटी पुलिस - जांच में जुटी पुलिस
गाजियाबाद के कविनगर में कुछ बदमाशों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने घर से लगभग 2 लाख रुपये कैश और 5 तोले सोना और 3 तोले चांदी गायब कर दी.
गाजियाबाद में दिन-दहाड़े चोरी.
जानें क्या था मामला
- गाजियाबाद के संजय नगर में कपड़े की दुकान चलाने वाले जसवीर चौधरी अपने परिवार के साथ रहते हैं. जसवीर नौकरी करते हैं और उनकी पत्नी कपड़े की दुकान चलाती हैं.
- वारदात वाले दिन जसवीर की पत्नी दुकान में थी और घर में कोई नहीं था. इसी मौके का फायदा उठा कर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
- चोरो ने घर का ताला तोड़ कर लगभग 2 लाख रुपये कैश और 5 तोले सोना और 3 तोले चांदी गायब कर दी.
- जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. चोरों ने चोरी करने के बाद सीसीटीवी का डीवीआर भी तोड़ दिया, ताकि कोई सबूत बांकि ना रहे.
- दिनदहाड़े हुई इस चोरी से पता चलता है कि गाजियाबाद में चोरो के हौसले कितने बुलंद हैं. मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.