उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने 2 लोगों को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल - ghaziabad youths killed

गाजियाबाद में दो युवकों को अर्धनग्न अवस्था में बेरहमी से मारा गया. उनके प्राइवेट अंगों पर कांच की बोतल से हमला किया, गर्दन पर लातें मारी. इस खौफनाक बर्बरता का शिकार हो रहे दोनों युवकों पर बैटरी चोरी का आरोप था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए...

अंशू जैन, सीओ
अंशू जैन, सीओ

By

Published : Jun 3, 2022, 10:39 PM IST

गाजियाबाद:कमरे में बंद है दो युवक, अर्धनग्न शरीर, प्राइवेट अंगों पर कांच की बोतल से हो रहा हमला, गर्दन पर पैर से लगातार वार. यह खौफनाक तस्वीर गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके की बताई जा रही है. जहां कुछ दबंग, दो युवकों को कमरे में बंद कर उनकी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. आरोप है कि युवकों ने दुकान से बैटरी चुराई है.

दरअसल गाजियाबाद के साहिबाबाद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह तस्वीर सामने आई है. जहां एक छोटे से कमरे में बंद दो अर्धनग्न शरीर युवक कुछ दबंगों की बर्बरता का शिकार हो रहे हैं. तस्वीर इतनी घिनौनी है कि उसे पूरा देख पाना भी मुश्किल है. तस्वीर में दिख रहे दबंग दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर रहे हैं. पहले बेल्ट से मारते और फिर उनसे गाली-गलौच कर रहे हैं. थोड़ी देर दबंग दोनों युवकों के गले पर पैल से एक के बाद एक कई हमले करता है. इसी बीच दोनों युवक लगातार रहम की भीख मांगते हैं, लेकिन तब भी दबंगों का दिल नहीं भरता, तो वह उन युवकों के प्राइवेट अंगों पर कांच की बोतल से हमला करता है.

पिटाई का वीडियो वायरल

इस पूरी रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस का भी हालिया बयान सामने आया है. पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि फिलहाल इस मामले में किसी तरह की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस के पास वारदात का पूरा वीडियो मौजूद है, जिसके मद्देनजर मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है. साथ ही पुलिस द्वारा मामले में शिकायत दर्ज कराने का इंतजार भी किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि अभी वीडियो के आधार पर लोकेशन पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस का ट्वीट

बता दें कि वीडियो में मार खाते दिख रहे दोनों युवकों पर चोरी का आरोप है. बताया जा रहा है कि दोनों ने बैटरी और मोबाइल चोरी की थी, जिसके बाद वीडियो में दिख रहे दबंग युवक दोनों युवकों को तलाशते हुए इनके कमरे तक पहुंच गए, जहां उनके साथ यह बर्बरता की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details