गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार इलाके में एक दूध की डेयरी पर सिलेंडर में अचानक आग लग गई. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. हालांकि फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही सिलेंडर पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया था. इलाके में सिलेंडर जलने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
सिलेंडर में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार इलाके में एक दूध की डेयरी पर सिलेंडर में अचानक आग लग गई. इलाके में सिलेंडर जलने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
आस-पास से बाल्टी पानी लेकर आए लोग
आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद आसपास के लोग बाल्टी में पानी भरकर लेकर आए, जिससे आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि दमकल की गाड़ियों ने मौके पर आकर सुनिश्चित किया कि आग पूरी तरह से काबू में है, जो धुआं उठ रहा था, उसे भी दमकल की गाड़ियों ने बुझाया. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
हो सकती थी अनहोनी
डेयरी के आसपास में कई दुकानें हैं और डेयरी के ऊपर वाले हिस्से में भी गोदाम बताया जा रहा है. ऐसे में अगर सिलेंडर फटता, तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और माना जा रहा है कि सिलेंडर में लीकेज पर ध्यान नहीं देने की वजह से हादसा हुआ होगा.