उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: सील होने की अफवाह सुनते ही दुकानों पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़ - corona update in ghaziabad

उत्तर प्रदेश में 15 जिलों को पूरी तरह से सील किए जाने की खबर में गाजियाबाद का नाम भी सामने आ रहा था. गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि कुछ लोग इस खबर से पैनिक हो रहे हैं, लेकिन पैनिक होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पूरा जिला सील नहीं होगा.

सीलिंग की अफवाह सुनते ही जरूरी चीजों के सामान पर उमड़ी भीड़
सीलिंग की अफवाह सुनते ही जरूरी चीजों के सामान पर उमड़ी भीड़

By

Published : Apr 9, 2020, 8:55 AM IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में 15 जिलों को पूरी तरह से सील किए जाने की खबर में गाजियाबाद का नाम भी सामने आ रहा था. इस बाबत गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि कुछ लोग इस खबर से पैनिक हो रहे हैं, लेकिन पैनिक होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि पूरा जिला सील नहीं होगा, बल्कि जिले का छोटा सा हिस्सा सील होगा, जो कोरोना के हिसाब से संवेदनशील हैं. एसएसपी ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है, सभी जरूरी सामान की आपूर्ति जारी रहेगी.

गाजियाबाद के कुछ कोरोना हॉट स्पॉट को किया गया है सील

सामान लेने के लिए उमड़ी भीड़
गाजियाबाद जिला सील होने की खबर के बाद जिले के पेट्रोल पंप और जरूरी सामान की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई थी, लेकिन पुलिस ने काफी कुछ सामान्य करने की कोशिश की है, जिससे स्थिति स्थिर है.

कर्फ्यू की अफवाह फैला रहे लोग
एसएसपी कलानिधि नैथानी और डीएम अजय शंकर पांडे ने कहा है कि कुछ लोग कर्फ्यू की अफवाह फैला रहे हैं, उस पर ध्यान ना दिया जाए. किसी तरह का कर्फ्यू नहीं लगा है और सीलिंग का दायरा भी नाम मात्र है.

उन्होंने कहा कि जहां पर संक्रमित मरीज होने की आशंका है, उस इलाके का थोड़ा सा हिस्सा सील किया गया है. पूरा जिला सील नहीं किया गया है. लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, लेकिन जरूरी सामान उसी तरह मिलता रहेगा जैसे मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details