उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: सीढ़ी के रास्ते घर की छत पर पहुंचे बदमाश, स्कॉर्पियो लूट फरार - सीढ़ी के रास्ते घर की छत पर पहुंचे बदमाश

लोनी के अशोक विहार इलाके में घुसे बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित का कहना है कि चोर स्कॉर्पियो गाड़ी, गहने और कैश लूट फरार हो गए.

गाजियाबाद में चोरी
गाजियाबाद में चोरी

By

Published : Mar 11, 2021, 11:09 PM IST

नई दिल्ली : गाजियाबाद के लोनी इलाके में घर में घुसे बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित का कहना है कि चोर स्कॉर्पियो गाड़ी, गहने और कैश लूट फरार हो गए. मामला लोनी के अशोक विहार इलाके का है. बदमाश घर में दाखिल होने के लिए पास के मकान से सीढ़ी उठाकर लाए थे. इसके बाद बदमाश घर में छत के रास्ते से दाखिल हुए.

गाजियाबाद में चोरी

ये भी पढ़ें:-बीआरटी रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने कार चालक को मारी गोली


कई गाड़ियों में से सिर्फ एक गाड़ी ले गए बदमाश

पीड़ित का टाइल्स की ठेकेदारी का काम है. पीड़ित के घर में अन्य गाड़ियां भी खड़ी थी, जिनकी चाबी बदमाशों ने छीन ली. बदमाशों की संख्या 4 थी, लेकिन जाते समय सिर्फ स्कॉर्पियो गाड़ी ले गए.

ये भी पढ़ें:-शाहदरा:लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों को गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने दबोचा


बढ़ता क्राइम चिंता का विषय

गाजियाबाद में बढ़ता हुआ क्राइम चिंता का विषय है. एक के बाद एक ताबड़तोड़ वारदातें हो रही हैं. हाल ही में सामने आया था कि राजनगर इलाके में दवा कारोबारी के घर घुसे बदमाशों ने लूटपाट की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details