गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया है. बाइक सवार बदमाशों ने लोहिया नगर इलाके में कूरियर कंपनी के कर्मचारी से 5 लाख रुपये लूट लिए.
कूरियर कंपनी के कर्मचारी से 5 लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी - कूरियर कंपनी के कर्मचारी से 5 लाख रुपये की लूटे
गाजियाबाद में लूटपाट की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बार बाइक सवार बदमाशों ने कूरियर कंपनी के कर्मचारी से 5 लाख रुपये लूटे और फरार हो गए.
बाइक सवार बदमाशों ने कूरियर कंपनी के कर्मचारी से की 5 लाख की लूट.
पुलिस के मुताबिक नामी कूरियर कंपनी का कर्मचारी रुपये जमा कराने बैंक जा रहा था, तभी पहले से ही पीछे लगे बाइक सवार बदमाशों ने उससे रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए.
वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
-श्लोक कुमार, एसपी सिटी