उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोहन नगर में शुरू हुआ आइसोलेशन सेंटर, अतुल गर्ग ने किया उद्धाटन

मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने गाजियाबाद के कृष्णा डेंटल कॉलेज में 100 बिस्तर के आइसोलेशन सेंटर का उद्धाटन किया.

Isolation center started in mohan nagar
मोहन नगर में शुरू हुआ आइसोलेशन सेंटर.

By

Published : May 12, 2021, 2:26 PM IST

गाजियाबाद: मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कृष्णा डेंटल कॉलेज में 100 बिस्तर के आइसोलेशन सेंटर का उद्धाटन किया. कृष्णा डेंटल कॉलेज और श्री गुरुद्वारा प्रबंधन समिति इंदिरापुरम के सयुक्त प्रयास से ऑक्सीजन सुविधा के साथ आइसोलेशन सेंटर शुरू किया गया है.

मोहन नगर में शुरू हुआ आइसोलेशन सेंटर.

यह भी पढ़ेंः-CMO के आदेश के 1 हफ्ते बाद भी ESIC अस्पताल में नहीं शुरू हुआ कोरोना मरीजों का इलाज

स्वास्थ राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर में मरीजों की सेवा देने का जिम्मा श्री गुरुद्वारा प्रबंधन समिति इंदिरापुरम ने उठाया है. आइसोलेशन सेंटर के सभी बैड पर ऑक्सीजन की सुविधा रहेगी. आइसोलेशन सेंटर में प्रारंभिक लक्षण वाले मरीजों, 85 फीसद तक के ऑक्सीजन लेवल वाले मरीज या ऐसे व्यक्ति, जिनके पास खुद को आइसोलेट करने करने के लिए अपने आवास में व्यवस्था नहीं है, उन्हें भर्ती किया जाएगा.

उन्होंने बताया वार्ड में मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इस की सभी व्यवस्थाओं पर विषय ध्यान रखा जाएगा. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यदि किसी भी व्यक्ति में हल्के से भी लक्षण है, तो उसे परिवार से अलग रहने की आवश्यकता है. जनसुविधा के लिए यह सेंटर शुरू किया जा रहा है, इससे लोगों को बहुत राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details