उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोली मारने की धमकी दे रहे सभासद का वीडियो वायरल - coucilor shouting bullet will go now ghaziabad

गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक सभासद का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह गोली चलाने की बात कह रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

गोली मारने की धमकी दे रहे सभासद का वीडियो वायरल
गोली मारने की धमकी दे रहे सभासद का वीडियो वायरल

By

Published : Dec 14, 2021, 10:37 PM IST

गाजियाबाद :लोनी इलाके में एक सभासद का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह गोली चलाने की बात कह रहे हैं. आरोप है कि सभासद ने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक कपड़े की दुकान में तोड़फोड़ की थी. जब दुकानदार ने कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत की, तो सभासद ने जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुटी है.

घटना गाजियाबाद के लोनी इलाके के बेहटा हाजीपुर की है. यहां के सभासद आकाश धामा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक दुकान में तोड़फोड़ की है. मिली जानकारी के मुताबिक, सभासद का दुकानदार से पुराना विवाद चल रहा है. जिसके चलते सभासद ने दुकान में तोड़फोड़ की.

गाजियाबाद में सभासद का वीडियो वायरल

घटना 11 दिसंबर को हुई थी, जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दी. शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी, लेकिन इस बीच आरोप है कि सभासद ने दोबारा से दुकानदार को धमकी दी और गोली मार देने की बात कह डाली.

इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सभासद आकाश धामा की तरफ से गोली चलाने की बात कही जा रही है. सभासद रोड पर चिल्लाता हुआ कह रहा है कि अभी गोली चलेगी. इसलिए बाजार बंद कर दो. इसी वजह से दुकानदार काफी डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-शादी में फायरिंग का वीडियो हुआ था वायरल, अब दूल्हा-दुल्हन पर दर्ज हुआ मुकदमा


शिकायत के बाद पुलिस ने आज एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है. उधर दुकानदार का परिवार इतना डरा डरा हुआ है कि फिलहाल दुकान भी नहीं खोल रहा है और अज्ञात जगह पर जाकर रहने की बात कह रहा है. देखना यह होगा कि पुलिस दुकानदार को कब तक भरोसा दिला पाती है कि वह सुरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details