बदायूं:गाजियाबाद से बदायूं रिश्तेदारी में आए कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान बरेली में मौत हो गई. कोरोना संक्रमित का इलाज बरेली के राममूर्ति मेडिकल कालेज में चल रहा था. मंगलवार को कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. गाजियाबाद में जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ये मरीज वहां से भाग कर अपनी बहन के घर बदायूं आ गया था. जिसके बाद सूचना मिलने पर प्रशासन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
बदायूं: गाजियाबाद से आए कोरोना मरीज की मौत, आज ही दर्ज हुई थी FIR - FIR on corona patient
गाजियाबाद से बदायूं आए कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान बरेली में मौत हो गई. कोरोना संक्रमित का इलाज बरेली के राममूर्ति मेडिकल कालेज में चल रहा था.
कोरोना मरीज की मौत
कोरोना मरीज गाजियाबाद के बेहटा पुलिया लोनी में रहता था. वहां पर वह टेलर गिरी का काम करता था. मरीज को कुछ दिन पहले सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत हुई साथ ही वह शुगर का भी मरीज था. तबीयत में सुधार न होने के चलते निजी लैब में उसके कई टेस्ट कराए गए. प्रशासन को जब गाजियाबाद से जानकारी हुई तो तुरंत ही संक्रमित को बदायूं मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था. तबीयत ज्यादा खराब होने पर बरेली के उसे SRMS में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.