उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादनगर श्मशान हादसाः पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे प्रसपा के नेता

श्मशान घाट हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के नेताओं ने नगरपालिका के चेयरमैन को बर्खास्त करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे प्रसपा के नेता
पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे प्रसपा के नेता

By

Published : Jan 12, 2021, 5:20 AM IST

गाजियाबादः मुरादनगर श्मशान घाट हादसे को 8 दिन से अधिक बीत चुके हैं. ऐसे में अब भी पीड़ित परिवारों से मिलने आने वाले तमाम राजनीतिक पार्टियों के डेलिगेशन का दौर जारी है. सोमवार को पीड़ित परिवारों से मिलने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) का डेलिगेशन पहुंचा है. इसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जगवीर सिंह गुर्जर शामिल हैं. इनसे ईटीवी भारत ने की खास बातचीत की.

पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे प्रसपा के नेता

ईटीवी भारत को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जगवीर गुर्जर ने बताया कि इस हादसे में लापरवाही सामने आई है. इसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा मिले. उनका कहना है कि इस मामले में बड़े लोग शामिल हैं.

'घटना में बड़े लोग शामिल'

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मांग की है कि पीड़ित परिवारों का लोन भी माफ किया जाए. पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह का कहना है कि सरकार ने राम राज्य स्थापना की कल्पना की थी, लेकिन आज भ्रष्टाचार 2 से 3 गुना बढ़ गया है. प्रगतिशील पार्टी के नेताओं ने मांग की है कि मुरादनगर के चेयरमैन को तुरंत बर्खास्त करते हुए उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए.

यह भी पढ़ेंः-हादसे के बाद श्मशान घाट की बिल्डिंग सील, दाह संस्कार के लिए किए गए अस्थाई इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details