उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: रुपये लौटाने की बजाय मुस्लिम दंपति को कहा पाकिस्तानी, FIR दर्ज - क्राइम न्यूज

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में अपने बकाया रुपये का तगादा करना मुस्लिम दंपति को भारी पड़ गया. आरोप है कि रुपये लौटाने के बजाय कॉन्ट्रैक्टर ने दंपत्ति के साथ मारपीट की और पाकिस्तानी कहा. पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

etv bharat
मुस्लिम दंपति को पाकिस्तानी कहने का आरोप.

By

Published : Jan 27, 2020, 11:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बकाया रुपये का तगादा करने गए मुस्लिम दंपति के साथ गाजियाबाद के एक कॉन्ट्रैक्टर ने मारपीट की. पीड़ित दंपति का आरोप है कि कॉन्ट्रेक्टर ने उन्हें पाकिस्तानी भी कहा.

मुस्लिम दंपति को पाकिस्तानी कहने का आरोप.
गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में अपने बकाया रुपये का तगादा करना मुस्लिम दंपति को भारी पड़ गया. आरोप है कि रुपये लौटाने के बजाय कॉन्ट्रैक्टर ने दंपति के साथ मारपीट की और पाकिस्तानी कहा. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

पत्नी के साथ पहुंचे थे रुपये का तगादा करने

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में रहने वाले यामीन ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं. यामीन के ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी कॉन्ट्रैक्टर रविन्द्र नागर के यहां लगी थीं. गाड़ियों का 39 हजार रुपये रविन्द्र पर बकाया था. यामीन ने बताया कि कई बार फोन करने के बाद भी रविन्द्र रुपए नही दिए जा रहे थे, ना ही वह अपने आफिस में मिलता था.

'आग बबूला हो गया कॉन्ट्रैक्टर'

यामीन शनिवार को पत्नी के साथ गाजियाबाद अपने दोस्त को रिश्तेदार को छोड़ने गए थे. जहां से वह पत्नी फूलजहां के साथ रविन्द्र के घर पहुंचे. पहले तो रविन्द्र ने गेट ही नही खोला, लेकिन बार-बार आवाज लगाने और गेट खटखटाने से रविन्द्र आग बबूला हो गया.

पुलिस के सामने ही कहा पाकिस्तानी

आरोप है कि रविन्द्र घर से बाहर आया और यामीन की पिटाई कर उन्हें घर के भीतर खींचने लगा. जिस पर यामीन ने 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस बुला ली. यामीन ने बताया कि पुलिस के सामने ही रविन्द्र उन्हें और उनकी पत्नी को पाकिस्तानी कहने लगा. इसके बाद भी काफी बदसलूकी की. यामीन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रविन्द्र के खिलाफ थाना सिहानी गेट में एफआईआर दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details